मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार की पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट शीतकालीन के लिए 3 नवंबर को बंद हो जाएंगे । केदारनाथ मंदिर को दीपावली के पर्व पर 10 कुंतल फूलों से सजाया गया है । वही धाम के कपाट शीतकालीन के लिए आगामी 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे । केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीते मंगलवार को भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल भुकुंड भैरव की पूजा अर्चना भी बंद हो चुकी है। वहीं दीपावली के लिए केदारनाथ मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया है और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है ।