मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अतिवृष्टि से प्रभावित केदार घाटी का निरीक्षण किया, साथ ही रुद्रप्रयाग पहुंचकर लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके अलावा केदार घाटी में हुई अतिवृष्टि से पहुंची छती सड़क और अन्य मार्गो सहित अन्य नुकसान की समीक्षा एवं पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही सीएम ने प्रभावित व्यक्तियों से भी बातचीत की। उसके बाद सीएम धामी ने जीएमवीएन अतिथि गृह में पहुंचकर स्थानीय जनता से भेंट कर उनके समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए । सीएम ने कहा कि हर यात्री और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा को दोबारा करने के स्थानीय लोगों का सहयोग लेने के लिए निर्देश दिए । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक भरत चौधरी , मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु , सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडे , सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, आईजी केएस नगन्याल, जिलाधिकारी सौरभ गंगवार और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विशाखा अशोक भदाणे मौजूद रही।