मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जन्माष्टमी के दिन सोमवार को गंगोलीहाट पहुंचे। वहां दशाईथल हेलीपैड में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हाट कालिका मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की । इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने परंपरागत परिधानों में कलश लेकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री गंगोलीहाट के ब्यालपाता मैदान में चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव में प्रतिभा करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने विकासखंड सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ी।