मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में पंचायत राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी जिसमें पंचायत भवनों के निर्माण के लिए धनराशि बढ़ाने समेत कई निर्देश दिए गए । विभाग की ओर से पंचायत भवन के निर्माण के लिए जो धनराशि तय की गई है उसके निर्माण में उससे अधिक लागत आ रही है यही वजह है कि कई बार भवन बनने में देरी हो रही है । प्रदेश में पंचायत भवनों के नक्शे में न सिर्फ बदलाव होगा, बल्कि इसके निर्माण की धनराशि भी दुगनी होगी जिसे 10 से बढ़कर 20 लख रुपए करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे कैबिनेट में लाया जाएगा। वर्तमान में राज्य में 780 पंचायती भवन में विहीन है, प्रदेश में 7795 पंचायत में से 780 के पास अपना भवन नहीं है। विभाग की ओर से पंचायत भवन के निर्माण के लिए जो धनराशि तय की गई है उसके निर्माण से उसे अधिक लागत आ रही है, यही वजह है कि कई बार भवन बनने में देरी हो रही है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में विभाग की समीक्षा बैठक में पंचायत भवनों के संबंध में कुछ निर्देश दिए हैं ,मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि पंचायत भवन में दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा होनी चाहिए। वहीं भवन के लिए मिलने वाली 10 लख रुपए की धनराशि को बढ़ाकर 20 लख रुपए किया जाए। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पंचायत भवन के नक्शे में कुछ बदलाव कर एक अतिरिक्त कक्ष का में निर्माण करने का निर्णय लिया गया है।