रायवाला: माम्स, रायवाला में 14-15 जून को आठवें बैडमिंटन गाला इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड भर से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह आयोजन विभिन्न श्रेणियों में आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में निम्नलिखित श्रेणियाँ शामिल थीं: अंडर 14 सिंगल, अंडर 14 डबल्स, अंडर 17 सिंगल, अंडर 17 डबल्स, अंडर 19 सिंगल, अंडर 19 डबल्स, ओपन सिंगल और ओपन डबल्स। सभी श्रेणियों में खिलाड़ियों ने जोश और उमंग के साथ खेला और अपने कौशल का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया बल्कि उन्हें खेल के प्रति और अधिक समर्पित होने के लिए प्रेरित किया।
माम्स, रायवाला की प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई। इस आयोजन ने उत्तराखंड के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह को और अधिक बढ़ावा दिया है।