मिशन 4G प्लस की मोदी जी के जन्मदिन सेवा पखवाड़े पर अनोखी अनुपम पहल ,,, ,,,, ,,, ………….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्म दिवस को पूरा देश सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहा है, इसी के अंतर्गत हमारी संस्था सोसायटी आफ मिशन 4G प्लस गौ गंगा गांव और गायत्री ने भी एक नए संकल्प के साथ पहल करते हुए संस्था ने तय किया है कि आज से प्रत्येक माह में जो भी व्यक्ति मिशन 4G प्लस का सदस्य होगा, संस्था उसका जन्मदिन आएगा, गायत्री परिवार के साथ हवन पूजन व गौशालाओं में जाकर तथा सड़कों पर आवारा घूम रही गांय को पशु आहार हरा चारा, गुड़ व फल आदि खिलाकर मनाएगी । जिसकी आज विधिवत शुरुआत नेहरू गांव में की गई ,इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए संस्था में सितंबर माह में जन्मे मिशन 4G प्लस के सदस्यों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया ,मिशन 4G प्लस ने प्रधानमंत्री मोदी जी के 75 जन्मदिन से एक और नई शुरुआत की है संस्था ने तय किया है कि जो भी मिशन 4G प्लस का सदस्य बनेगा ,उसको संस्था अपनी ओर से एक छोटी सी गंगा जली ,एक गीत या गायत्री की पुस्तिका ,एक गुल्लक तथा एक मोटा अनाज से निर्मित मिठाई सम्मान स्वरूप भेंट करेंगी, जिसको भेंट करने का उद्देश्य गौ, गंगा, गांव और गायत्री का संदेश जन-जन तक पहुंचाते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत की कल्पना को साकार करने में गिलहरी रूप में अपनी भूमिका को निभाना है ।आज के दिन लगभग 5 नए सदस्यों ने मिशन 4G प्लस की सदस्यता ली तथा सभी सदस्यों ने मिशन 4G प्लस की इस पहल का स्वागत किया, इस अवसर पर सदस्यता लेने वालों में श्रीमती विजयलक्ष्मी पार्षद नेहरू ग्राम, श्रीमती कल्पना यादव ,श्रीमती प्रभा भंडारी, श्रीमती पार्वती जोशी तथा श्रीमती ममता डिमरी प्रमुख रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गायत्री परिवार नत्थनपुर शाखा के प्रमुख सदस्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम में आज श्रीमती ज्योतिका पांडे, श्रीमती मधुरावत, श्रीमती प्रभा भंडारी का जन्मदिन प्रमुख रूप से मनाया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व डीएफओ श्री इंद्रेश उपाध्याय ,मिशन 4G प्लस के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भट्ट ,श्रीमती शुभवनती उपाध्याय, नीतू कंडारी, वंदना रावत ,गीतांजलि दत्ता, पूजा बुढाथोकी, अनुज पुरोहित, कल्पना यादव, संजय ठाकुर ,मीनाक्षी सिंह, सविता भट्ट ,हरि उपाध्याय, ज्योति बाला शाह, अर्चना सती तथा आशा नेगी समेत मिशन 4G प्लस के सदस्य मौजूद रहे । कार्यक्रम के उपरान्त सदस्यों विभिन्न गौशालाओ में जाकर गौ माता की सेवा में भी अपना योगदान देते हुए उत्तराखंड में प्रकृति का प्रकोप शांत हो इसके लिए भी सभी सदस्यों ने प्रार्थना की साथ ही उत्तराखंड राज्य भी भारत का एक विकसित राज्य बने इसकी भी कामना की ।
मिशन 4G प्लस द्वारा सेवा पखवाड़ा मुहिम के अंतर्गत की गई अनुपम पल
RELATED ARTICLES