Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडमिशन 4G प्लस गौ,गंगा, गांव और गायत्री रजि,सोसाइटी के तत्वावधान मे सफलतापूर्वक...

मिशन 4G प्लस गौ,गंगा, गांव और गायत्री रजि,सोसाइटी के तत्वावधान मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ योग शिविर का आयोजन

आज दिनांक,21/ 6/ 24 को सुबह 5 बजे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नाईन पाम वेडिंग प्वाइंट बद्रीपुर मे योग शिविर का आयोजन मिशन 4G प्लस गौ,गंगा, गांव और गायत्री रजि,सोसाइटी के तत्वावधान मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ,मुख्य अतिथि के रूप मे लेफ्टिनेंट जनरल वी ,के आहुलिवाय जी एवम आदित्य कोठारी ,जी प्रदेश महामन्त्री भाजपा के हाथो द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,इस अवसर पर योग साधको को सम्बोधित करते हुए जनरल वी के आहुलिवाय जी ने कहा है कि वर्तमान समय मे मानव जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है ,आज के समय मे योग जीवन को स्वास्थ् बनाता ही वही हम सभी को तनाव मुक्त भी रखता है,,योग के सन्दर्भ मे बोलते भाजपा प्रदेश महासचिव आदित्य कोठारी जी ने कहा कि दुनिया आज योग समझ और जान रही है लैकिन योग सदियो से भारत भूमि का दैनिक जीवन का हिस्सा रहा है भारत मे योग को समझने व जानने वाले बहुत रिषि हुए है,भगवान शिव को भी योग बहुत-पिरय है ,रिषि पतंजलि जी ने योग को आम जनमानस तक ले जाने का जो बीडा उठाया था , उसको वर्तमान समय मे बाबा रामदेव जी ने सम्पूर्ण विश्व मे फैलाया है ,आज दुनिया योग के भारत का लौहा मान चुकी है,,योग को अन्तरराष्ट्रीय फलक मे चमकाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,को जाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिशन 4G प्लस के अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने कहा है प्रत्येक मनुष्य के जीवन का हिस्सा होना बहुत आवश्यक है, ,इस अवसर पर पतंजलि के मुख्य योग शिक्षक जितेंद्र सिंह मिया व कविता डोबरियाल ने सभी ने योग गुण सिखाये, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आर एम टी के निदेशक मिथेश सेमवाल, जयोतिका पांडे, गौरी रोतेला ,वन्दना रावत, सविता भट्ट, अनुज पुरोहित, डा राकेश डंगवाल, संतोष चमोली,एन सी कुलशारी, एन आर भट्ट, राकेश उनियाल, रजनी उप्रेती,रीना रजवार, तथा,बबिता शर्मा,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe