Sunday, December 8, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडमंत्रिमंडल मे उत्तराखंड को स्थान मिलना सुखद, मोदी का पीएम होना राज्य...

मंत्रिमंडल मे उत्तराखंड को स्थान मिलना सुखद, मोदी का पीएम होना राज्य का सौभाग्य: चौहान

 

राज्य को भाजपा से मिला हमेशा सम्मान, विकास का तुलनात्मक अध्ययन करे कांग्रेस

मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व को लेकर बयानबाजी, कांग्रेस की दलित विरोधी सोच

देहरादून 10 जून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उत्तराखंड को केंद्रीय मंत्रिमंडल मे स्थान मिलने के लिए केंद्र का आभार और राज्य के लिए सुखद बताया। उन्होंने राज्य को मंत्रिमंडल मे स्थान को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को हास्यास्पद बताया और कहा कि राज्य गठन से लेकर राज्य को विकास की अग्रिम पंक्ति मे लाने के लिए भाजपा ने अब तक साबित किया है। वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य के प्रतिनिधित्व को लेकर कांग्रेसी बयानबाजी को उनकी दलित विरोधी सोच बताया है।

चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह सुखद है कि केंद्र की हर भाजपा सरकार ने राज्य की सुध ली और भरपूर मदद की। अटल जी ने पृथक राज्य दिया तो पीएम मोदी उसे संवार रहे हैं। जहाँ तक काग्रेस का सवाल है तो कांग्रेस ने तो भाजपा के दिये विशेष पैकेज को भी छीन लिया और तब राज्य की पांच लोक सभा सीटों पर काबिज कांग्रेसी सांसद मूकदर्शक बने रहे। उस समय सांसदों ने अपने हाईकमान के सामने राज्य हित की बात भी नही उठाई। कांग्रेस काल मे राज्य को मिली मदद का भाजपा सरकार से तुलना की जाए तो यह ऊँट के मुंह मे जीरे से समान है। कांग्रेसियों को तुलनात्मक अध्ययन की जरूरत है।

चौहान ने कांग्रेस के महिला शासक्तिकरण को भी ढोंग करार देते हुए कहा कि जो पार्टी राज्य से एक भी महिला को सांसद प्रत्याशी के योग्य नही मानती और टिकट वितरण मे हमेशा ही उपेक्षित रखती है उसे नारी सम्मान की बात शोभा नही देती। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर क्षेत्र मे जिस तरह महिलाओं को सम्मान दिया है उसके परिणाम यह है कि मातृ शक्ति का आशीर्वाद भाजपा के साथ हमेशा रहा है। वहीं कांग्रेस महिलाओं को वोट बैंक मानती रही है।

चौहान ने कहा कि यह उत्तराखंड का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मार्गदर्शक हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे आज राज्य मे 2 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं संचालित हो रही है। हवाई और सड़क कनेक्टिविटी मे हुए क्रांतिकारी कार्यों की बदौलत आज राज्य पर्यटन के क्षेत्र मे लगातार आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के विजन के अनुरूप राज्य देश के श्रेष्ठ राज्य की ओर अग्रसर है। पीएम मोदी का राज्य से विशेष लगाव है और वह राज्य की चिंता भी करते हैं। वहीं सीएम धामी के केंद्र से बेहतर तालमेल का ही नतीजा है कि लाखों करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतर रही है। राज्य के लिए मोदी सरकार की हैट्रिक अपार संभावना से भरी है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य के प्रतिनिधित्व को लेकर कांग्रेसी बयानबाजी को उनकी दलित विरोधी सोच बताया है। साथ ही तंज किया कि जिस पार्टी के नेता चुनाव में आरक्षण समाप्ति का झूठ फैलाते रहे, उन्ही को मोदी टीम में एससी वर्ग की हिस्सेदारी हजम नही हो रही है।

उन्होंने कहा, श्री अजय टम्टा लगातार तीसरी बार अल्मोड़ा लोकसभा की जनता का विश्वास हासिल करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं । बतौर राजनैतिक एवम सामाजिक कार्यकर्ता वे एससी वर्ग के अतिरिक्त प्रदेश के सभी वर्गों में प्रिय हैं । जनप्रतिनिधि के अतिरिक्त उन्हे केंद्र और राज्य सरकार में काम करने का लंबा अनुभव है जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलना तय है। पीएम मोदी का स्वयं उत्तराखंड के प्रति स्नेह राज्य के विकास की गति को तेज करता है। लेकिन अफसोस कांग्रेस को देवभूमि की तरक्कीके और सम्मान से कोई लेना देना नही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एससी वर्ग को टम्टा के रूप में टीम मोदी में मिली जगह से कांग्रेस असहज हो गई है। जनता देख रही है कि चुनाव में इनके नेता संविधान की प्रति सिर पर रखकर, मोदी सरकार आने पर आरक्षण समाप्त होने का भ्रम फैला रहे थे। अब उसी पार्टी के नेताओं को संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की दलित एवम पिछड़े समाज को अधिक भागेदारी देने की नीति स्वीकार नही है। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी श्री अजय टम्टा को आगे कर अनर्गल बयानबाजियों से समाज में भेदभाव पैदा करना चाहती है। लेकिन भाजपा सर्वसमाज को लेकर देश प्रदेश का विकास करने वाला संगठन है, लिहाजा उसे राज्य की राष्ट्रवादी जनता का आशीर्वाद आगे भी मिलना तय है ।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe