दोनों सीटों पर जल्दी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा
देहरादून: उत्तराखंड की रिक्त पड़ी दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीक घोषित हो गई है जिसका संज्ञान लेते हुए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व से प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने का आग्रह किया है। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा इस संबंध में बहुत जल्दी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से मंत्रणा कर निर्णय करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी इन दोनों सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
मंगलौर व बद्रीनाथ दोनों जगह जीत हासिल करेगी कांग्रेस- सूर्यकांत धस्माना
RELATED ARTICLES