देहरादून के अशोक विहार में ” अजबपुर शिव मंदिर समिति ” द्वारा आयोजित ” महिला रामलीला ” का 18 से 27 अक्टूबर 2024 आयोजन चल रहा है। आज के रामलीला के ” सीता – हरण मंचन ” दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता व श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने रामलीला समिति के सदस्यों के साथ दीप – प्रज्वलित कर किया।
आज रामलीला के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता व श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास रामलीला से है और हमने भी अपनी रामलीला में पहली बार महिला किरदारों को मौका दिया और हर वर्ष एक रामलीला दिवस – ” मातृशक्ति सम्मान दिवस ” के रूप में मनाया जाता है। मातृशक्ति के महिला-रामलीला में इस प्रयास से यह संदेश भी दिया जा रहा है कि महिलाएँ हर क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही हैं। महिला – रामलीला के आयोजकों को भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में महिला रामलीला की संयोजक सरोज रावत, संगीता सेमवाल, बीना असवाल, अतिथिगणों में अभिनव थापर के साथ रामलीला समिति के महिला कार्यकारिणी सदस्या दुर्गा भट्ट व सरिता जुयाल ने भाग लिया।