रायवाला, 21 अक्टूबर 2024: मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला ने आज अपना 40वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात पर्यावरणविद् श्री सच्चिदानंद भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में उत्तराखंड महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष और 35 से अधिक वर्षों के अनुभव वाली महान शिक्षाविद् डॉ. संतोष चौहान, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार की कुलपति डॉ. हेमलता के., महान शिक्षा विद् श्री राजेंद्र पाल देवगन जी और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता व डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता सुश्री सृष्टि लखेड़ा ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस वर्ष के स्थापना दिवस का विषय “विविधता और बहुलवाद” था, जो समाज के विभिन्न पहलुओं में एकता और अनेकता का प्रतीक है। इस थीम पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विविधता और बहुलता के महत्व को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘मामृतम’ के नवीनतम संस्करण का भी विमोचन किया गया। पत्रिका में विद्यालय की उपलब्धियों, छात्र-छात्राओं के रचनात्मक लेख और विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया गया है।
मुख्य अतिथि श्री सच्चिदानंद भारती ने अपने संबोधन में छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी और उनके साथ अपने अनुभव साझा किए। वहीं, डॉ. संतोष चौहान ने शिक्षा के क्षेत्र में विविधता और समान अवसरों के महत्व पर जोर दिया। श्री देवगन जी एवं डॉ हेमलता जी ने भी शुभकामनाएं दी।
विद्यालय की प्रबंध समिति ने इस विशेष अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। स्थापना दिवस समारोह को विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भरपूर सराहा और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।