“लीजिए अमेरिका से भारतीयों का तीसरा जत्था भी आ गया, समझ नहीं पा रहा हूं इनका स्वागत किया जाए या… वैसे ट्रंप कम नहीं हैं, “जबरदस्त खातिरदारी” किए हुए हैं, इस बार के जत्थे में उत्तराखंड ने भी एंट्री कर ली, पता नहीं कैसे दिन देखने पड़ रहे हैं”
आमतौर पर जब कोई भारतीय किसी धार्मिक स्थान पर आता-जाता है जब “जत्था” का प्रयोग किया जाता है। लेकिन यहां पर अमेरिका से आने वाले अवैध प्रवासी भारतीयों को भी जत्थे का नाम दिया गया है। भारतीय प्रवासियों के तीसरे जत्थे को लेकर अमेरिकी विमान रविवार रात अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस विमान में 112 अवैध अप्रवासी भारतीय सवार थे, जिनमें सबसे अधिक संख्या हरियाणा से है। 112 अवैध अप्रवासी भारतीयों में से 44 हरियाणा, 33 गुजरात, 31 पंजाब, दो उत्तर प्रदेश से तथा एक-एक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से हैं।
पंडित शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार