36.7 C
Dehradun
Monday, April 21, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडदर्दनाक हादसा। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज हुआ बड़ा सड़क हादसा, ट्रक...

दर्दनाक हादसा। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज हुआ बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने मारी कार को जबरदस्त टक्कर दो लोगों की मौत

 

राजधानी देहरादून में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लगे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई।
देहरादून से ऋषिकेश की तरफ जा रही कार टोल प्लाजा में अन्य वाहनों के साथ खड़ी थी तभी अचानक ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। गति मध्यम होने के बाद भी ट्रक के ब्रेक नहीं लगे और उसने कार को आगे धकेलते हुए सामने खड़े पोल पर बुरी तरह चिपका दिया। हादसे में कार सवार रत्न मणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, लेन नंबर 15, नियर 6 नंबर पुलिया रायपुर देहरादून तथा पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पुंवार की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार आज प्रातः देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर संख्या UK18 CA 663618 लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर तीन वाहनो को क्षतिग्रस्त कर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया। डंपर की चपेट में आने से दो वाहन अंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए , जबकि वाहन संख्या UK07 AF 2506 , UK 07 डंपर तथा उक्त पोल के मध्य फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया , जिससे कार में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवो को वहां से बाहर निकाल कर अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया। दोनों मृतक डिस्टिक कोर्ट टिहरी में नियुक्त थे तथा आज अपने घर से टिहरी के लिए जा रहे थे । डंपर चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News