आज कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में आयोजित 19वें दीक्षांत समारोह का उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने शुभारंभ किया तथा विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पदक और उपाधि से सम्मानित किया। इसके साथ ही कला-रंगमंच व शिक्षा शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए क्रमशः अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट और प्रो. डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से विभूषित किया।
सभी विद्यार्थियों व शोधार्थियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
दीक्षांत समारोह केवल डिग्रियों का वितरण नहीं बल्कि यह शिक्षा के प्रति समर्पण और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए नया पड़ाव है। हमारी युवा पीढ़ी भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे चल रही है जो हमारे लिए गर्व की बात है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि कुमाऊँ विवि नवाचारों, उच्च स्तरीय अनुसंधान व समाजोपयोगी पहलों से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाईयों को छूता रहेगा।