भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार के आवास पर हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद देहरादून पहुंचे चैंपियन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और गाड़ियों को भी तोड़ा। उन पर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है। आज रविवार को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के आवास पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की। फॉरेंसिक की टीम विभिन्न स्थानों में गोलियों के निशान और अन्य साक्ष्य जुटाने में लगे हैं।
विधायक उमेश कुमार के निजी सहायक की ओर से सिविल लाइन पुलिस चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन तब तक कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन देहरादून के लिए निकल गए थे इसलिए यहां पहुंचकर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लिया।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है
बताया जा रहा है कि विधायक उमेश कुमार ने फेसबुक लाइव के जरिए चैंपियन को उनके घर पर आने की चुनौती दी थी। इसके बाद आज यानी रविवार को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी। दरअसल उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर शनिवार से ही जंग जा रही है । कुंवर प्रणव सिंह ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर विधायक खानपुर के बारे में अभद्र टिप्पणियां की और गालियां भी दी थी। वहीं देर रात में विधायक उमेश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया पर लाइव जाकर उन्हे अपने आवास आने के लिए ललकारा था।