केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज रावत ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं कई वरिष्ठ नेता नामांकन में शामिल हुए और मनोज रावत को भारी मतों से विजय बनाने के लिए सबने संकल्प लिया।
सोमवार को कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मनोज रावत ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने उन पर जो भरोसा विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत वरिष्ठ नेता यशपाल रावत , गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह शामिल हुए ।
इसके बाद पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विजयनगर अगस्त मुनि में रोड शो किया गया साथ ही रामलीला मैदान में जनसभा आयोजित की गई । बता दे की केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत पर पार्टी हाई कमान ने तीसरी बार विश्वास जताया है।