बुधवार को केदारनाथ में लिनचौली के जानकी चट्टी में बादल फटने से भारी आपदा आई थी, जिसके कारण कई यात्री केदारनाथ, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में फंस गए थे। इसके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा वायु सेवा की मदद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज केदारनाथ आपदा के चार दिन बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। रविवार को यात्रियों को सुरक्षित रखने एवं बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । अब तक 9000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को केदारनाथ मार्ग से निकाल लिया गया है । अभी 1000 से ज्यादा लोग केदारनाथ गौरीकुंड और सोनप्रयाग के इलाके में फंसे हुए हैं । केदारनाथ में आई आपदा से लोगों को बचाने के लिए करीब 900 राहत कर्मी लगे हुए हैं जिसमे सेना के जवान, एनडी आरफ, वायु सेना और स्थानीय प्रशासन भी शामिल है। रेस्क्यू ऑपरेशन के अभियान के अधिकारियों के मुताबिक अगर मौसम ठीक रहा तो सभी तीर्थ यात्रियों को आज सुरक्षित निकाल दिया जायेगा। केदारनाथ में यात्रियों को बचाने के लिए लगातार वायु सेवा का सहारा लिया जा रहा है ।