केंद्र सरकार ने केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए रोप वे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम से चारधाम यात्रा को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे परियोजना पर भी मुहर लगा दी है। इससे हेमकुंड साहिब और केदारनाथ जाने के लिए ऊंची चढ़ाई से लोग बच सकेंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच 12.9 किमी लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इस पर 4,081 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। हेमकुंड साहिब रोपवे पर 2,730 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने 3,880 करोड़ रुपये के पशु स्वास्थ्य और रोग निवारण कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
बिग ब्रेकिंग: केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए रोप वे परियोजनाओं को दी मंजूरी
RELATED ARTICLES