एसएसपी हरिद्वार ने सकुशल मेले की समाप्ति पर समस्त पुलिस फोर्स को दी शुभकामनाएं
कांवड़ मेला 2025 का मोमेंटो प्रदान कर सभी सुपर जोनल एवं जोनल प्रभारी को किया गया सम्मानित
हरिद्वार: कांवड़ मेला 2025 के सकुशल समापन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सभी सुपर जोनल ,जोनल प्रभारी के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले के संबंध में फीडबैक और अन्य संबंध में विचार विमर्श किया गया।
मेले की व्यवस्थाओं को भविष्य के लिए और बेहतर बनाने के लिए जिन क्षेत्रों में कुछ कमी दिखाई दी उस संबंध में फीडबैक लेकर उसे पर सामूहिक रूप से विचार विमर्श किया गया ।
जिन अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा काम किया गया बैठक में उनकी प्रशंसा करते हुए तालिया की गूंज से उनका हौसला अफजाई किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि यह मेला हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती था सभी लोगों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ टीम भावना के साथ इस मेले को निर्मित सम्पन्न करने में अपना -अपना योगदान दिया है सभी लोग बधाई के पात्र हैं यह मेला निर्विघन सम्पन्न हुआ किसी एक का प्रयास नहीं है बल्कि पुलिस एवं प्रशासन की संपूर्ण टीम का फल है हम सभी लोग बहुत खुश हैं कि हम सभी लोग इस चुनौती में सफल रहे हैंl एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी सुपर जोनल एवं जोनल प्रभारी एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को कांवड़ मेला 2025 का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।