सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्मू कश्मीर के चुनाव में जिस प्रकार से कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी ने आपस में गठबंधन किया है, वह एक तरह से वहां के लोगों के साथ धोखा है। इससे कांग्रेस पार्टी पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुकी है। शनिवार को मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम धामी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और जिहाद को पोषित किया है। कांग्रेस के इरादे जनता के सामने साफ हो गए हैं कि वह नेकां से गठबंधन करके जम्मू कश्मीर को हिंसा के आग में झोंकना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लालच में अराजकता, आतंकवाद, अलगाववाद और जिहादियों को समर्थन कर रही है। यहां तक की जम्मू कश्मीर में दलित, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को मिलने वाले आरक्षण का भी विरोध कर रही है।
सीए धामी ने कांग्रेस से पूछा 10 सवाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर कड़े प्रहार करते हुए 10 सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर में अलग झंडा के वादे का समर्थन करती है ? क्या नेशनल कांफ्रेंस के वहां से धारा 370 और आर्टिकल 35a को वापस लेने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करेगी? उन्होंने इसी तरह से कांग्रेस से अन्य सवाल भी पूछे। सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देशद्रोही एजेंडे के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में घूम घूम कर कहते हैं कि मैं हिंदू हूं और अब जम्मू कश्मीर में शंकराचार्य पर्वत का नाम बदलने का भी समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेकां ने शंकराचार्य पर्वत का नाम तख्त ए सुलेमान और हरी पर्वत का नाम कोह-ए-मारन के नाम से करने का ऐलान किया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए सत्ता पहले है देश बाद में । यह इनके ताजा गठबंधन से साफ जाहिर हो चुका है ।
स्टार प्रचारक के रूप में जम्मू कश्मीर जा सकते हैं सीएम धामी
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टार प्रचारक के रूप में जा सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं पार्टी हाई कमान यदि चाहेगा तो वहां अवश्य जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार में जाएंगे।