आज आंचलिक विज्ञान केंद्र, यूकास्ट, झाझरा में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग, इसरो में यूनाइटेड नेशन द्वारा एफिलिएटिड स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजुकेशन इन एशिया एंड पेसिफिक (CSSTEAP) द्वारा पीजी कोर्स ओंन रिमोट सेंसिंग और जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम (RS & GIS) कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एशियन पेसिफिक क्षेत्र के विभिन्न 7 देशो के 11 प्रतिभागियों द्वारा शैक्षिक भ्रमण संपन्न किया गया।
प्रशिक्षणार्थियों ने आंचलिक विज्ञान केंद्र के हिमालय गैलरी का खूब आनंद लिया इसके साथ ही उन्होंने फन साइंस गैलरी, फ्रंटियर ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इन्नोवेशन हब के साथ ही 3D फिल्म शो तथा तारामंडल का भी अवलोकन किया। समस्त विदेशी प्रतिभागियों द्वारा साइंस पार्क, डाइनो पार्क एवं जैव विविधता पार्क का भी भ्रमण किया। विदेशी मेहमानों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता AI के क्षेत्र में यूकोस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्किल लैब के माध्यम से प्रदान की गई।
विदेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ आईआरएस देहरादून के वैज्ञानिक डॉक्टर हरी शंकर ने प्रसन्नता व्यक्त कर भ्रमण को प्रतिभागियों के ज्ञान वर्धन हेतु एक महत्वपूर्ण कारक बताया। उन्होंने उक्त भ्रमण को सफल एवं उत्साह वर्धक बनाने हेतु समस्त प्रतिभागियों की ओर से महानिदेशक यूकास्ट प्रोफेसर दुर्गेश पंत का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी प्रतिभागियों ने आंचलिक विज्ञान केंद्र के भ्रमण पर संतोष एवं अति प्रसन्नता व्यक्त की।
इसरो में यूनाइटेड नेशन द्वारा एफिलिएटिड CSSTEAP के एशियन पेसिफिक के सात देशों के 11 प्रतिभागियों ने यूकास्ट में किया गया शैक्षणिक भ्रमण
RELATED ARTICLES