21 C
Dehradun
Monday, September 1, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारलाॅ काॅलेज देहरादून में एलुमनी टाॅक सीरीज़ - 2025 का शुभारम्भ

लाॅ काॅलेज देहरादून में एलुमनी टाॅक सीरीज़ – 2025 का शुभारम्भ


देहरादून 20 अगस्त। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लाॅ काॅलेज देहरादून में आज एलुमनी टाॅक सीरीज़ – 2025 का शुभारम्भ किया गया। श्रृखंला के प्रथम वक्ता के रूप में प्रदेश की नामचीन लाॅ फर्म रब एण्ड रब एसोसिएट के पार्टनर डा0 अमन रब पहुँचे। अमन रब ने वर्ष 2002 में लाॅ काॅलेज देहरादून से लाॅ की पढ़ाई प्रारम्भ की थी। उन्होंने न केवल बी0ए0एलएल0बी की बल्कि नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्राॅपिक पदार्थो से सम्बन्धी कानूनों पर शोध कर लाॅ काॅलेज देहरादून से पी0एच0डी की डिग्री भी हासिल की।

\
डा0 रब ने अपने सत्र में छात्र जीवन में रहते हुए एक सफल अधिवक्ता बनने की तैयारी का रोड मेप तैयार करवाया। उनकी प्रस्तुति में डिजिटल कोर्ट से सम्बन्धी जानकारियों को विशेष रूप से सम्मिलित किया गया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर डिजिटलाइजेशन का है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के ज्ञान संग डिजिटल शोध में महारथ अब एक अधिवक्ता की प्रथम योग्यता बन चुकी है। उन्होंने छात्रों को पारंपरिक बनाम डिजिटल न्याय प्रणालियों की अवधारणा से परिचित कराया और कानून में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ए0आई0 के भ्रम को सरल शब्दों में समझाया और छात्रों को नई तकनीकों के साथ तालमेल बिठाने में अपनी भूमिका पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विश्वविद्यालय के उपकुलपति एवं काॅलेज के डिन प्रो0 राजेश बहुुगुणा ने बताया कि गत 23 वर्षों में यहाँ से शिक्षित 6000 से अधिक छात्र जहाँ एक ओर देश के अधिकांश जिला न्यायालयों, उच्च न्यायालयों व उच्चतम न्यायालय में प्रेक्टिसरत है वही कुछ छात्र कनाडा, आॅस्ट्रेलिया व दुबई जैसे देशों के न्यायालयों में सफलतम प्रेक्टिस कर रहे है। उन्होेंने बताया कि इस श्रृखंला के अंतर्गत लाॅ काॅलेज के उन पूर्व छात्रों को आंमत्रित किया गया है जिन्होंने विधि के क्षेत्र में अपने परचम लहराये है। आंमत्रित पूर्व छात्र जहाँ एक ओर काॅलेज के छात्रों को सफलता के गुर सिखा रहे है वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने-अपने संस्थानों में इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान कर रहे है।
कार्यक्रम का संचालन काॅलेज की ट्रेनिंग एण्ड रिक्रुटमेंट डिविजन के तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डा0 राधेश्याम झा, पूर्णिमा त्यागी, नंदिनी मजुमदार, गरिमा चुफाल, अमलेन्दु मिश्रा, ऐश्वर्या सिंह, अशोक डोभाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

प्रो0 राजेश बहुगुणा
उपकुलपति

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News