लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र ने ली परेड की सलामी
-भारतीय सेना में शामिल हुए 355 युवा अफसर
-डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने दिया पूर्व छात्रों को आशीर्वाद
शनिवार का दिन संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के लिए बेहद खास रहा। भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आयोजित पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनकर अंतिम पग पार कर डीडीए के छात्र रहे लेफ्टिनेंट सूरज तोमर, लेफ्टिनेंट आकाश खडंग लेफ्टिनेंट प्रवीण सिंह और लेफ्टिनेंट अभिषेक इत्यादि भारतीय सेना में अफसर बन देश की सीमाओं की रक्षा करने क तैयार हैं। उत्तरी कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने परेड की सलामी ली, जबकि जबकि आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी मौजूद रहे। भारतीय सेना में आज 355 युवा अफसर शामिल हुए। वहीं 39 विदेशी कैडेट्स ने भी अंतिम पग पार किया।
डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता भी इस स्वर्णिम पल के गवाह बने और छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए जिम्मेदार अफसर बनने के साथ जिम्मेदार नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया। संदीप गुप्ता ने कहा कि जब उनके छात्र इंडियन आर्म्ड फोर्स का हिस्सा बनते हैं, सही मायनों में यही उनके लिए सच्ची गुरु दक्षिणा होती है। कमीशन प्राप्त अधिकारी बनने वाले डीडीए के पूर्व छात्रों ने सही मार्ग दर्शन के लिए आभार जताते हुए अपनी इस शानदार कामयाबी का श्रेय डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता को दिया।
यह औपचारिक कार्यक्रम कठोर प्रशिक्षण व्यवस्था का प्रतीक है, जो कैडेटों को भारतीय सेना में सेवा करने के लिए तैयार कमीशन प्राप्त अधिकारियों में बदल देता है। अपने कड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों और समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाने वाला भारतीय सैन्य अकादमी भारतीय सशस्त्र बलों के लिए अनुकरणीय अधिकारियों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध एक प्रमुख संस्थान है। पासिंग आउट परेड अकादमी के कैलेंडर का मुख्य आकर्षण है, जो कैडेटों के अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प की यात्रा को प्रदर्शित करता है।
बताते चलें कि संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी ने 19 साल के अपने शानदार सफर में 13 हजार से ज्यादा युवा इंडियन आर्म्ड समेत मर्चेंट नेवी में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। संदीप सर के अनुभव के साथ गहन शोध से तैयार स्टडी मेटेरियल और अनुभवी फेकल्टी डीडीए को और ज्यादा विश्वसनीय बनाते हैं।