Hundu Sanghatan: रुड़की। मनोकामना मंदिर के सामने बने झंडा चौक के चबूतरे के निर्माण की मांग को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि पूर्व में असामाजिक तत्वों ने इसे तोड़ दिया था। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हनुमान चालीसा का भी पाठ किया। संगठनों की ओर से धरना प्रदर्शन की सूचना पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को एक सप्ताह के अंदर चबूतरे का निर्माण कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।