दिनांक 15/9/24 को हिन्दी दिवस के अवसर पर देर रात्रि तक सोसायटी आफ मिशन 4G गौ, गंगा गांव और गायत्री (रजि) बैठक संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बद्रीपुर में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता लेखक साहित्यकार शिक्षाविद श्री शालिन सिंह जी ने की,, बैठक का संचालन मिशन 4G के अध्यक्ष श्री सुभाष भट्ट ने की,, बैठक में विभिन्न साहित्यिक/ कला जगत के लोग भी मौजूद रहे, बैठक में हिंदी साहित्य के जाने माने साहित्यकार स्व, चन्द्र कुंवर बर्तवाल जी को भी उनके साहित्यिक योगदान के लिए याद करते हुए कवि कलिका प्रसाद सेमवाल ने उनके स्मरण साझा किए,,लेखिका ईरा कुकरेती ने कविता के माध्यम से हिमालय और हिन्दी के महत्व को लोगों को समझाया, हिन्दी काव्य की लेखिका शोभा पाण्डेय जी ने हिंदी का साहित्य के सर्जन में योगदान पर प्रकाश डाला, बैठक की अध्यक्षता कर रहे शालिन ने सभी को अवगत कराया कि मिशन 4G संस्था के साथ मिलकर संस्कार इंटरनेशनल स्कूल उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी साहित्यकार स्वा, चौधरी सत्येंद्र सिंह जी की स्मृति में साहित्य/कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सात लोगों को चौधरी सत्येंद्र सिंह साहित्य रत्न पुरस्कार की शुरुआत करने जा रहा है,यह प्रति वर्ष 1 अक्टूबर को आयोजित होगा, मिशन 4G के अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने बताया कि आगामी 1 अक्टूबर 24 को बद्रीपुर में एक साहित्याक /कला संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जहां एक ओर साहित्य जगत की महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा वहीं, लगभग दो दर्जन से अधिक उभरते हुए कवियों को अपनी रचनाओं की प्रस्तुति हेतु मंच प्रदान किया जाएगा, बैठक में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सभी उपस्थित लोगों ने सुझाव दिए, बैठक डा, राकेश डंगवाल,आसिमा आनंद, ज्योतिका पाण्डेय, पूनम रावत,अनुज पुरोहित,ई,राकेश उनियाल,वी,के, सुन्दरम, गीतांजलि ढौंढियाल,डा, राकेश उनियाल,जी सी पाण्डेय ,एवं बढी संख्या में मिशन 4G के सदस्य मौजूद थे,,