हरितालिका तीज की पूर्व संध्या पर सोसाइटी ऑफ मिशन 4G संस्था की महिला विंग द्वारा तीज का कार्यक्रम मनाया गया । रुचि भट्ट , प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा और लोक गायिका मीना राणा द्वारा दीप प्रज्वलन से विधिवत्त शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ-साथ विभिन्न खेलों के माध्यम से तीज को मनाया गया।
कार्यक्रम में लोक गायिका पूनम सती ,अर्चना सती, बीना बोरा भी मौजूद रही, कार्यक्रम का संचालन संस्था की कोषाध्यक्ष ज्योतिका पांडे और गीतांजलि दोनों ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीता थपलियाल, मधुलिका चन्द,डा, चन्दा पन्त,एवं कमला जयसवाल मौजूद रहे,कार्यक्रम में धराली में आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री को भी एकत्रित किया गया , जो की संस्था की ओर से आपदा क्षेत्र में पहुंचाया जाएगा । कार्यक्रम में प्रतिभा पाठक, शोभा पांडे , डॉ वंदना स्वामी निर्णायक समिति के रूप में उपस्थित रही व। सोनी रावत ऑल राउंडर, तीसरे स्थान पर गुंजन थपलियाल, दूसरे स्थान पर अंजली धामी बिष्ट, मीना पंवार तीज क्वीन से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में वंदना रावत, नीतू कंडारी ,मीनाक्षी, मधु रावत, पुष्पा भाकुनी,शर्मिष्ठा कफलिया ,दीपा रावत,अनिता बिष्ट ,पूजा बुडाथोकी,गौरी रौतेला, पूनम रावत,तथा प्रभा गुसाई सहित 200 महिलाएं मौजूद रही।