भगवान शंकर के मंदिर में चोरी करते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित गणेश विहार के मंदिर में लगे दानपात्र को तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। और उसकी यह वीडियो सीसीटीवी कमरे में कैद भी हो गयी। इस घटना पर सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया यह कल दिन में लगभग 12 या 1 बजे की घटना हमें पता चली है, जिसमें एक व्यक्ति गणेश विहार में स्थित शिव मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहा है प्रयास करने के बाद जो मंदिर में दानपात्र लगा हुआ है उसको ईंट से तोड़ने की कोशिश करता है। इस संबंध में हमें सूचना कल प्राप्त हुई है। इस मामले में हमने चेकिंग शुरू कर दी है। हम इस व्यक्ति को आईडेंटिफाई कर रहे हैं और इसमें आगे कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।