Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडहार सामने देखकर अब बहाने तलाश रही कांग्रेस: भट्ट

हार सामने देखकर अब बहाने तलाश रही कांग्रेस: भट्ट

 

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को बद्रीनाथ और मंगलौर मे हार का अहसास हो गया है और अब सरकारी मशीनरी को बहाने के रूप मे देख रही है।
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हर चुनाव मे काग्रेस सरकारी मशीनरी को कोसती रही है, लेकिन सच को स्वीकार करने से बचती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब ईवीएम को भी भूल चुकी है। वह सरकारी मशीनरी को अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग मे लाती रही है। जनता ने तो क्षेत्रीय विकास के नाम पर भाजपा के पक्ष में मतदान का मन बनाया हुआ है।
भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई केंद्रीय और स्थानीय नेता ऐसा नहीं है जिसकी जनता में विश्वसनीयता हो। जिसके चलते उनके लिए सफल जनसभा करना भी वहां बेहद मुश्किल हो रहा है । यही वजह है कि अपनी प्रचार सभाओं में प्रशासन द्वारा बाधा डालने के झूठे एवं मनगणत आरोप लगाए जा रहे हैं ।
धनबल एवं शराब के दुरुपयोग और अनैतिक गतिविधियों को लेकर यदि चुनाव आयोग छापे आदि की कार्यवाही कर रहा है तो उसमे तो सबको सहयोग करना चाहिए । लेकिन कांग्रेस उसमे भी राजनीति ढूंढ रही है और असत्य एवं अनर्गल आरोप लगा रही है । चुनाव में लाभ लेने और बाद में उन्हें हार के बहनों में तब्दील करने के उद्देश्य से यह सब राजनैतिक ड्रामा कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है ।

भट्ट ने जोर देते हुए कहा कि बद्रीनाथ एवं मंगलोर विधानसभा राज्य के दोनो शुरुआती छोरों पर है, जहां मोदी एवं धामी जी नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार तीव्र गति से काम कर रही है। स्थानीय जनता को भी अहसास है कि छेत्र के बेहतर विकास के लिए जनप्रतिनिधि का सरकारों के साथ समन्वय होना लाभकारी होता है। इसके अतिरिक्त राज्य और केंद्र सरकार के विकास का शानदार ट्रेक रिकॉर्ड भी सबके सामने है। लिहाजा दोनों विधानसभा की जनता भाजपा के पक्ष में अपना मत देने जा रही है और हमारे प्रतियाशियों का बड़े अंतर से जीतना निश्चित है। चूंकि कांग्रेस को भी इस सच्चाई का अहसास हो गया है, इसीलिए उन्होंने हार को लेकर पुरानी बहानेबाजी एक मर्तबा फिर से शुरू कर दिया है ।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe