दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को प्रौधोगिकी संस्थान, गोपेश्वर में दीपावली के शुभ अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन हुआ। प्रातः 11 बजे, संस्थान के कैफेटेरिया में आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक, कर्मचारी, छात्र एवं छात्राओ ने भाग लिया। इस मिलन समारोह में शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा गीत प्रस्तुति एवं संस्कृति गीत प्रस्तुति किया गया। संस्थान की सांस्कृतिक कार्यक्रम की समन्वयक कुमारी आकांक्षा चौधरी ने बताया की संस्थान के छात्र एवं छात्राओ के द्वारा बढ़ चढ़कर इस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल जी ने सभी उपस्थित लोगों को दीपावली के शुभकामनाएं दी एवं मिष्ठान वितरण भी किया। इस अवसर पर संस्थान के कुलसचिव श्री संदीप कंडवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण श्री अरुण नेगी, डॉ0 अरुण उनियाल व अन्य समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहें।