20.3 C
Dehradun
Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडगौकटान पर हरबंस वाला क्षेत्र के लोगों का आक्रोश मौके पर विश्व...

गौकटान पर हरबंस वाला क्षेत्र के लोगों का आक्रोश मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पहुंच पर किया हंगामा

शहर के अंदर नहीं रूक रही गौ हत्याएं गौ हत्यारो में किसी प्रकार का भी कानून का भय नहीं मौके बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने पुलिस से हुई तीखी नोक झोंक विकास वर्मा ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते पटेल नगर , बसंत विहार और प्रेम नगर थाना क्षेत्र में लगातार गौ हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं दे रहा को हत्यारे बेखौफ कहीं भी किसी भी हिंदू आबादी के अंदर गोवंशों को काट दे रहे है आज भी
गौ पालक लालिता रानी के घर से गोवंश चुराकर उन्हें वहीं पास के चाय बागान में काट दिया गया जिसमें पुलिस में शिकायती पत्र देने पर उनसे गोवंश चोरी होने का शिकायती पत्र लिखवाया गया जबकि वहीं के पास के चाय बागान में उनके पालतू गोवंश को को हत्यारे ने काट दिया था जिसमें मौके पर उधड़ी खाल गाय के कटेसिर, व गले का पट्टा वह उनके गले में पड़ी मोतियों की माला चाय बागान में पड़ी मिली पुलिस गौ हत्या के मामलों को छुपाने का प्रयास कर रही है जबकि को हत्यारे ऐसे ही पालतू गोवंशों को किसी भी सुनसान क्षेत्र में लिया कर काट देते हैं एवं वह मांस को लोहियानगर,ब्रह्मपुरी चमनपुरी वह अन्य मुस्लिम क्षेत्रों में बेच देते हैं और सड़कों पर लगे हुए मीट मांस के मुस्लिम ठेलों पर बेचा जा रहा है । और पुलिस पूरी तरह से अनभिज्ञ और मौन है । विगत दिवस गोवंश कटान को मौके पर ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था जिसमें मौके से गौ हत्यारे फरार हो गए थे उस जांच को भी पुलिस के द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दी गई कहीं ना कहीं देहरादून शहर मैं संप्रदाय एक तनाव पैदा करने वाले इन को हथियारों को किन लोगों का संरक्षण है जो वह किसी प्रकार का भी कानून का भय नहीहै
उन्हें पता है कि लगातार वह पकड़े जाने के बाद शीघ्र ही कमजोर विवेचना के चलते थाने चौकी और न्यायालय से बाहर आ जाते हैं जांच विवेचना पुलिस के द्वारा लापरवाही के साथ की जाती है मौके पर चक्का जाम की स्थिति आने पर वरिष्ठ अधीक्षक महोदय के अवशेष पर की 24 घंटे के अंदर सख्त से सख्त कार्रवाई गिरफ्तार कर गौ कटान करने वालों पर की जाएगी उसके बाद क्षेत्र के ग्रामीण व संगठन के कार्यकर्ता सभी लोग मौके से हटे उपस्थित लोगों में जोंटी शर्मा, शरद सक्सेना ,विहिप विशाल चौधरी बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा, हर्षित सिंगल, अजय निषाद, सचिन व अन्य सैकड़ो ग्रामीण मौके पर इकट्ठे रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News