गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान झाला ब्रिज के पास बढा हादसा टला, मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस सड़क पर पलटी
बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित है। कुछ यात्रियों को मामूली खरोंचे आई। इससे
गंगोत्री आने जाने वाले श्रद्धालुओं की दोनों और से लगीं वाहनों की लंबी कतारें।।