गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगोत्री धाम में गंगा घाट पर देश विदेश के श्रद्धालु मां गंगा में आज तक की डुबकी लगा सुबह से गंगोत्री धाम में हजारों की तदात में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । जनपद के समस्त गंगा घाटों पर मां गंगा में भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे है । गंगोत्री गंगा घाट पर राजा भगीरथ की डोली के साथ माँ भगवती गंगे की पूजा अर्चना हवन किया जायेगा जिसमें स्थानीय देव डोली और हजारों की संख्या में गंगा भक्त मौजूद है । गंगा दशहरा एक प्रमुख त्योहार है जो ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है। इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था। रवि योग, सर्वार्थ व अमृत योग के शुभ संयोग में त्योहार मनाया । गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा-अर्चना करने, गंगा, स्नान, दान, पुण्य का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, राजा भागीरथ की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन हस्त नक्षत्र में स्वर्ग से पृथ्वी पर आई थीं। मां गंगा की पूजा-अर्चना से दुख-पापों से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं गंगा दशहरा का महत्व, पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र और आरती, गंगा दशहरा पर दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और जीवन के ग्रह दोष खत्म होते हैं।