31 अगस्त को गणपति की विदाई कर किया जाएगा विसर्जन
एनडीए-सीडीएस एग्जाम में सफलता के लिए माँगा आशीर्वाद
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी में गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ विराजे गजानन। डीडीए में पांच दिन चलने वाले गणेश महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक संदीप गुप्ता ने गणपति से सभी के लिए आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के पावन पर्व गणेश चतुर्थी की अनन्त बधाई एवं शुभकामनाएं और भगवान श्री गणेश हम सभी के जीवन से विघ्नों को हर कर अपनी असीम कृपा प्रदान करें। साथ ही उन्होंने 14 सितंबर को होने वाले एनडीए व सीडीएस एग्जाम में सफलता के आशीर्वाद भी मांगा। पंडित सुनील ममगाईं के द्वारा डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता के हाथों पूजा-अर्चना व आरती कराने के साथ भगवान गणेश का श्रृंगार भी कराया गया। 31 अगस्त रविवार को गणपति की विदाई कर मालदेवता में विसर्जन किया जाएगा।
इस मौके पर डीडीए की उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि), सेंटर हेड उमेश कुनियाल, एकेडमिक हेड उदय मेहरा, एसडीओ महावीर रावत, पीआरओ अनिल रावत, प्रथम पग के प्रधानाचार्य एसके आर्य के साथ समस्त फेकल्टी, स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।