आज फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं SMAU International Industries & Trade Chambers के सयुंक्त प्रतिनिधिमण्डल ने Sidcul के नवनियुक्त MD श्री प्रतीक जैन IAS से IT park स्थिति Sidcul के मुख्यालय में उनके कार्यालय में उनसे मुलाकात की। सर्वप्रथम श्री जैन को उनके MD Sidcul के रूप में कार्यभार संभालने पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। मुलाकात के दौरान उत्तराखण्ड के उद्योगों के विकास व उद्योगों की Sidcul से संबंधित कुछ बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उनके समक्ष सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र स्थित Khasra 122 MI औद्योगिक हब में सिडकुल द्वारा 6 वर्ष पूर्व स्थापित 75 स्ट्रीट लाइट के आज तक ऊर्जाकृत ना होने का मुद्दा मजबूती के साथ रखा व उनको शीघ्र ऊर्जाकृत करने का आग्रह किया।
उद्योगों से संबंधित निम्न बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।
1- भूमि की उपलब्धता ।
2- नवीन औद्योगिक पार्क का विकास।
3- सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की सड़क की स्थिति।
4- सीडा मानचित्र स्वीकृति।
5- रखरखाव क्षेत्रीय बोर्ड संविधान।
6- ओटीएस योजना ।
7- नये निवेशक का आग्रह ।
8- अन्य औद्योगिक क्षेत्र विकास।
Sidcul MD श्री जैन ने प्रतिनिधिमंडल के बिन्दुओं को बड़े ही गंभीरता से सुना और जल्द ही समाधान की बात कही।
प्रतिनिधिमण्डल में फूड इन्डस्ट्रीस एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के राज्य समन्वयक श्री अनिल मारवाह, SMAU International Industries & Trade Chambers के चेयरमैन Dr हरेन्द्र गर्ग व निदेशक श्री लोकेश लोहिया उपस्थित रहे।