Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडफेम उत्तराखंड में भी जोड़ेगी छोटे और मझौले व्यापारियों को

फेम उत्तराखंड में भी जोड़ेगी छोटे और मझौले व्यापारियों को

फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल- लघु , मध्यम , ट्रेडर्स के हितों की रक्षा के लिऐ राष्ट्रीय स्तर पर उठा रहा है कदम.! फेम की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक 16-17 मार्च को कलकत्ता में हुई
रास्ट्रीय चिंतन बैठक में प्रमुख निर्णय लिया गया कि फेम के कार्य को रास्ट्रीय स्तर पर पांच जोन बनाकर व्यापारी समस्यायों को दूर करने के लिये एक प्रभावशाली सांगठनिक संरचना को शीघ्र अंतिम रूप दिए जाने का प्रस्ताव भी पास हुआ, और शीघ्र ही इसके दायित्ववान पदाधिकारियों की घोषणा भी लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर की जाएगी।

पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश ,तमिलनाडु,पंजाब महाराष्ट्र ,गुजरात,उत्तराखंड ,उड़ीसा,,तेलंगाना ,राजस्थान, हरयाणा,दिल्ही में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की इकाईओ की सक्रियता से निकट भविष्य में फेम भारत के बहुधा राज्यों के व्यापारी प्रतिनिधियों का देश का सबसे ज्यादा सक्रिय रास्ट्रीय संगठन बन जायेगा

राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही बैठक में भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापर कल्याण बोर्ड के सदस्य तमिलनाडु से श्री सतीश चौहान और महाराष्ट्र से श्री जितेंद्र शाह,(अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र), ,तमिलनाडु फेडरेशन के अध्यक्ष श्री विनोद नायर हुए शामिल जबकि भारत सरकार के व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुशील पोद्दार जी भी बैठक में शामिल रहे।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कीअध्यक्षता
जयेंद्र तन्ना जी ने सोनार बांग्ला होटल कोलाघाट,कोलकत्ता पश्चिम बंगाल में 16-17,मार्च 2024 को
बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय महामंत्री आर के गौर जी ने कहा कि स्वर्गीय वी के बंसल जी के खुदरा व्यापारी के दर्द को सरकार तक पहुंचाने का कार्य फेम एक राष्ट्रीय व्यापारी संगठन के तौर पर कर रहा है।उन्होंने फेम की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

अध्यक्षता करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र तन्ना ने कहा कि फेम देश के राष्ट्रीय पर्व लोकसभा चुनावों के तुरंत बाद विभिन्न व्यापारी मद्दों को लेकर देश और प्रदेशो में व्यापारी प्रतिनिधि रूप में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
इनकम टैक्स में 43 B(h) में हुये बदलाब से व्यापारियों को हुई समस्या,जीएसटी सलग्न मुद्दे तथा इज़ ऑफ डूइंग बिज़नस में सरलता को केंद्र सरकार के सामने रखा जाएगा। विविध जोनल कमिटियां की रचना की गई

बैठक में राष्ट्रीय सह सचिव और उत्तर प्रदेश फेम के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने जी एस टी की विषमताओं से जूझ रहे व्यापारियों के दर्द को विस्तार से रखने के साथ ही इसके हर सम्भव सुधार के प्रयास की बात की।

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील पौद्दार, कमिटि चेयरमैन सी एच कृष्णा, और कोऑर्डिनेटर श्री नरेन्द्र कपाड़िया जी ने भी अपने विचार रखे।बैठक में उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों में राष्ट्रीय सह सचिव और उत्तर प्रदेश फेम के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती,पंजाब से अमित कपूर,आंध्रप्रदेश से सी एच कृष्णा,पश्चिम बंगाल से वरदराजन जी और. दिल्ली से आर के गौर और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश्वर पैन्यूली, तथा अन्य व्यापारी प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
-अजय कुमार अग्रवाल
राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल(फेम)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News