5.2 C
Dehradun
Friday, February 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडयूकेडी ने उत्तराखंड की पांच में से चार सीटों पर घोषित किए...

यूकेडी ने उत्तराखंड की पांच में से चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

उत्तराखंड क्रांति दल ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का किया एलान, टिहरी सीट पर बॉबी पंवार को अपना समर्थन देगी यूकेडी

उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। देवभूमि में लोकतंत्र के उत्सव में हर कोई रंग हुआ है। भाजपा ने राज्य की सभी पांचों और कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों को लेकर पेच फंसा है। बुधवार, 20 मार्च को उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी ने अपने चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने राजधानी देहरादून कार्यालय से उम्मीदवारों की घोषणा की। वहीं टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे बॉबी पंवार को अपना समर्थन दिया है। यूकेडी ने गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा से मोहन सिंह असवाल, गढ़वाल लोकसभा सीट से सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार आशुतोष नेगी, नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से शिव सिंह और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अर्जुन कुमार देव को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरी ओर बुधवार 20 मार्च से लोकसभा के पहले चरण के लिए नामांकन भी शुरू हो गए हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद महासमर 2024 के चुनावी रण में उतरे प्रत्याशी अपना-अपना नामंकन भर सकेंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को कुल 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए मतदान होंगे। राष्ट्रपति की तरफ से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। हालांकि, बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है। पहले चरण में जिन राज्यों की लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं, उनमें तमिलनाडु की 29, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की 2 और छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी की 1 सीट पर मतदान होगा। देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव आयोजित कराए जा रहे हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। वहीं, चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News