All India Rank-1 RIMC
दिव्या मैम दून सैनिक स्कूल के बच्चों ने RIMC Exam 2023-2024 में पहला स्थान प्राप्त किया ..
Divya Ma’am दून सैनिक स्कूल के जतिन मिश्रा एवम् मुक्ता ने राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून की प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया और रिषभ देव शर्मा ने देश में नौवां स्थान प्राप्त किया है। वह देश भर के उन 25 बच्चों में शामिल है, जिनका एनडीए के माध्यम से आरआईएमसी में चयन हुआ है, जिसे रक्षा बलों के लिए ‘नर्सरी’ के रूप में जाना जाता है। दून सैनिक स्कूल, के कक्षा सात के छात्र जातिन मिश्रा एवम् कुमारी मुक्ता (all India Rank-1) ने प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इस संस्थान में सीट हासिल की है। जातिन मिश्रा कुमारी मुक्ता ऐवम रिषब देव शर्मा को दून सैनिक स्कूल की डायरेक्टर दिव्या सोनी मम ऐवम सन्दीप सर ( MD of दून सैनिक स्कूल) ऐवम सभी गुरूजनों और मार्गदर्शकों ने सम्मानित किया। दून सैनिक स्कूल जो कि नंदा की चौकी प्रेम नगर ऐवम दूसरी ब्रांच ओएनजीसी हैलिपैड पर है। कांटैक्ट नंबर 8586858996