भराड़ीसैण , गैरसैंण। भराड़ीसैण में विधानसभा मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को सरकार और विपक्ष के बीच तीखी तकरार हुई। विरोध प्रदर्शन करते हुए विपक्षी विधायकों ने रात भर सदन के अंदर रात बिताई। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के बीच वार्तालाप भी हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।
इसके बाद सीएम धामी ने स्वयं विपक्षी विधायकों से फोन कर धरना खत्म करने का अनुरोध किया किंतु विपक्ष द्वारा डीएम के ट्रांसफर, एसएसपी के निलंबन और मुकदमे वापस लेने की मांग पर धरना कायम रहा ।
वही रात को सदन के भीतर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से लेकर सभी कांग्रेस विधायक जमीन पर बिस्तर लगाए नजर आए। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक सुमित हृदेश ने देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि सदन के भीतर शांतिपूर्ण माहौल है।
इस धरना प्रदर्शन में खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी फेसबुक पर वीडियो साझा कर विपक्षी दलों के साथ सदन में बैठकर प्रदर्शन करने का वीडियो डाला।