Wednesday, January 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदून अस्पताल में एक सप्ताह और मुफ्त होंगे आंखों के आपरेशन निश्शुल्क...

दून अस्पताल में एक सप्ताह और मुफ्त होंगे आंखों के आपरेशन निश्शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर प्राचार्य ने की घोषणा

 

देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में आंख के आपरेशन अभी एक सप्ताह और निश्शुल्क किए जाएंगे। मंगलवार को निश्शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर प्राचार्य डा. गीता जैन ने यह घोषणा की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही उनका फीडबैक भी लिया।

ओपीडी बिल्डिंग स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की पहल पर एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति डा. एमएल भट्ट के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें 90 मरीजों की मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, आंख के पर्दे की सूजन आदि की मुफ्त सर्जरी की गई। बीच में कुछ दिन मौसम खराब भी रहा। जिस कारण पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र के कई लोग शिविर का लाभ नहीं उठा पाए। जिस कारण इसकी तिथि सप्ताहभर के लिए विस्तारित की जा रही है। लाभार्थियों द्वारा चिकित्सक व स्टाफ के व्यवहार की तारीफ किए जाने पर कहा कि किसी मरीज की आधी बीमारी डाक्टर के अच्छे व्यवहार से ही दूर हो जाती है। चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि लोगों को एक ही छत के नीचे उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में जल्द ही नेत्र बैंक स्थापित होगा। व कार्निया ट्रांसप्लांट की भी सुविधा मिलेगी। विभागाध्यक्ष डा. शांति पांडेय व प्रोफेसर डा. सुशील ओझा ने लोगों को आंखों की देखभाल के लिए जागरूक किया। इस दौरान डा. दुष्यंत उपाध्याय, डा. नीरज सारस्वत, डा. हर्षिता डबराल, डा. हिमानी पाल, डा. सचिन रोहिला, डा. तरुण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News