देहरादून: देश में संपन्न हुए लोकसभा २०२४ के आम चुनाव में मतगणना के बाद आए नतीजों ने साफ कर दिया है कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को खारिज कर दिया है और सारे ढोंग प्रपंच शासन प्रशासन धन बल व मीडिया में प्रायोजित प्रचार के बावजूद जिस प्रकार से चार सौ पार के नारे की हवा जनता ने निकाली है वह एक अहंकारी सरकार के लिए बड़ा सबक है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने लोकसभा चुनावों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए आज जारी अपने बयान में कही। श्री धस्माना ने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा व मोदी सरकार के दमन के खिलाफ लगातार संघर्ष का नतीजा है कि आज देश में इंडिया गठबंधन एक मजबूत विकल्प के रूप में खड़ा हो गया है और देश के संविधान पर अब कोई आंच नहीं आने दी जाएगी इसके प्रति लोगों में विश्वास बढ़ गया है जिसका नतीजा यह चुनाव परिणाम हैं। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में चुनावी नतीजे पार्टी के अनुकूल न आने के कारणों पे केंद्र व राज्य के नेताओं को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी
उत्तराखंड