देहरादून, 19 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पाटलिपुत्र विचार मंच ने आज देहरादून के प्रेस क्लब में एक ‘मिलन कार्यक्रम’ का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में रह रहे बिहार मूल के प्रवासियों से सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं को गहराई से समझना था।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) और उत्तराखंड में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के प्रभारी श्री जीवन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति उत्तराखंड के अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे, जिन्होंने उत्तराखंड में प्रवासियों के प्रति एकजुटता व्यक्त की।
एमएलसी जीवन सिंह ने प्रवासियों के साथ खुलकर बातचीत की और उनकी चिंताओं को ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम में उपस्थित अनेक प्रवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान हेतु श्री सिंह से अपील की।
अपने संबोधन में, श्री जीवन सिंह ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का एक दूरदर्शी विचार है, जिसका लक्ष्य भारत को एकता के सूत्र में पिरोना और क्षेत्रवाद एवं भाषावाद जैसी विभाजनकारी प्रवृत्तियों को समाप्त करना है। उन्होंने बताया कि इसी योजना के तहत उन्हें उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है, ताकि वे यहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें। श्री सिंह ने बिहार के प्रवासियों से अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़े रहने का भी भावनात्मक आह्वान किया।
भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में रह रहे बिहार के प्रवासी व्यक्ति किसी भी समस्या का सामना करें तो भाकियू (एकता शक्ति) की पूरी टीम सदैव उनके लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने प्रवासियों को उत्तराखंड का मेहमान बताया और कहा कि उत्तराखंड के विकास में उनका उतना ही योगदान है जितना किसी अन्य का। श्री शर्मा ने यह भी घोषणा की कि उनकी किसान यूनियन प्रवासियों को भी अपने संगठन में सदस्यता देगी और कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।
पाटलिपुत्र विचार मंच के सदस्यों ने भी इस मौके पर अपने विचार साझा किए। सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, गौतम पंडित, संदीप कुमार, चंद्रशेखर राय, अशोक पंडित, राजेश पांडे, प्रवीन कुमार और शैलेंद्र कुमार पांडे सहित कई सदस्यों ने एक प्रवासी के रूप में अपनी समस्याओं से एमएलसी जीवन सिंह को अवगत कराया।
श्री जीवन सिंह ने विशेष रूप से प्रवासी बिहारियों से बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने और मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अपील की, ताकि वे अपने गृह राज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दे सकें।
कार्यक्रम का सफल संचालन गौतम पंडित और संदीप कुमार पंडित ने संयुक्त रूप से किया। इस ‘मिलन कार्यक्रम’ ने उत्तराखंड में रह रहे बिहार के प्रवासियों को अपनी बात रखने और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के उद्देश्य को समझने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया, जिससे बिहार और उत्तराखंड के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध और मजबूत हुए।