उत्तराखंड मे प्रतिभाओ की कमी नहीं है उसको विगत 26 सालों से दिन रात लगे रहते है उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल खिलाडी, इंटरनेशनल कोच, रेफरी, राज्य आंदोलनकारी, देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत
जिन्होंने एक ओर सितारा तराशा है ओर एक उचित मुकाम मिलने जा रहा है अंडर 15 का डी एफ ए का खिलाडी प्रिंस रावत जिनको डॉ रावत ने इंडिया खेलो फुटबाल के जिला जिला स्तर मे चुना फिर नार्थ जोन नेशनल जो दिल्ली मे आयोजित हुवा
वहाँ भी देश भर से आए 250 के लगभग खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुवे बेहतरीन गोल किपिंग करते हुवे हिंदुस्तान के प्रोफेशनल क्लब को 26 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के पुने मे बेहतरीन क्लब को ज्वाइन करेंगे
डॉ रावत ने बताया की प्रिंस विगत 6 महीने से देहरादून फुटबाल एकेडमी मे कोचिंग ले रहा था और उसने बहुत सीरियस होकर मेहनत की उसने जूनियर लेवल और सीनियर लेवल दोनों मे अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी गोल किपिंग का हर कोई कायल है, डॉ रावत ने बताया की प्रिंस रावत को कितने भी घंटे खिला लो वो थकता नहीं, डरता नहीं एक जैसा रहता है और अपना प्रदर्शन बेहतरीन देता रहता है हेड कोच रावत ने बताया की प्रिंस एक दिन इंडियन टीम की जर्सी पहनकर अपना, अपने माता पिता का, कोच का और देहरादून फुटबाल एकेडमी का नाम रोशन करेगा
डॉ रावत ने बताया की आज ही हमारे दो खिलाडी संस्कार और ओम सिंह रावत का भी अंडर 14 मे स्टेट चैंपियनशिप खेल महाकुम्भ मे भी सिलेक्शन हुवा है
रावत ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें दी और डी एफ ए के असिस्टेंट कोच पूर्व आर्मी सर्विसेस खिलाडी राहुल बिजलवान भी खिलाड़ियों को तराश रहे है उनका भी योगदान है