23.2 C
Dehradun
Monday, February 17, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडDDA students perform brilliantly in FCAT: एफकेट में डीडीए के छात्रों शानदार...

DDA students perform brilliantly in FCAT: एफकेट में डीडीए के छात्रों शानदार प्रदर्शन

DDA students perform brilliantly in FCAT: संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों का एफकेट की लिखित परीक्षा में प्रदर्शन शानदार रहा। डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने एफकेट की लिखित परीक्षा पास करने वाले डीडीए डायमंड्स को निदेशक संदीप गुप्ता द्वारा उत्साहवर्धन हेतू एक हजार रूपये नगद ईनाम स्वरुप भेंट किये।

उन्होंने एफकेट में की परीक्षा में सफल हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि अभी यह पड़ाव नहीं है और अभी और भी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है।

संदीप गुप्ता ने कहा कि एफकेट की लिखित परीक्षा में सफल छात्रों को निःशुल्क एसएसबी की तैयारी कराइ जाएगी व फ़ाइनल सलेक्शन होने पर हमेशा की तरह छात्रों को पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार रूपये नगद दिए जायेंगे।

वहीं आगामी सत्र 2024-25 के नए बैच 25, 29 अप्रैल व 06 मई से प्रारम्भ होंगे, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन व एडमिशन शुरू हो गए हैं।
एनडीए व अग्निवीर के बाद एफकेट की लिखित परीक्षा में डीडीए के ज्यादातर छात्र सफल रहे। सफल होने वाले छात्रों में गरिमा फौजदार, उत्कर्षा वर्मा, कृष्णा रावत, सृष्टि नेगी, अतिरा बी, प्रिया, रोहित कुमार, प्रदुमन, कार्तिक, सुनील कुमार, मोनू, प्रियांशु, विकास गुप्ता, सोमेंद्र कुमार, अमन सिंह, आयुष कुमार, प्रदीप, शिवम् शर्मा, आयुष, कुमार, आयुष्मान एस, अमित, सुखदेव पोरिया आदि छात्र शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News