25.9 C
Dehradun
Friday, April 18, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउपलब्धि। डीडीए का नया कैंपस "त्रिशक्ति" फॉउंडेशन कोर्स के कैडेट्स को समर्पित-संदीप...

उपलब्धि। डीडीए का नया कैंपस “त्रिशक्ति” फॉउंडेशन कोर्स के कैडेट्स को समर्पित-संदीप गुप्ता

 

पूजा-अर्चना के साथ हुआ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

अब इनडोर बैटमिंटन, स्विमिंग पूल और बास्केट बॉल-क्रिकेट का भी ले सकेंगे लाभ
11वीं की परीक्षा में टॉप 25 छात्रों को ईनाम के रूप में मिले 10-10 हजार रुपये नगद
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी द्वारा संचालित फॉउंडेशन कोर्स का नया शानदार खेल सुविधाओं से युक्त कैंपस “त्रिशक्ति’ कैडेट्स को समर्पित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि वाइस एडमिरल अनुराग जी थालियाल (सेनि) ने कहा कि नया कैंपस “त्रिशक्ति” पढ़ाई के साथ एनडीए की तैयारी के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए मुफीद है। वहीं उन्होंने 13 अप्रैल को होने वाले एनडीए-सीडीएस के प्रतिभागियों को सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित दून डिफेंस एकेडमी द्वारा संचालित फॉउंडेशन कोर्स का नया शानदार खेल सुविधाओं से युक्त कैंपस “त्रिशक्ति’ का उद्घाटन पूजा-अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेजर जरनल चंद्र प्रकाश(सेनि) ने डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा कुछ अलग और नया करने को तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह वे पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को उच्च स्तरीय खेल सुविधा प्रदान कर रहें है वह सराहनीय है।
इस मौके पर डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि त्रिशक्ति में दी जारी रही पढ़ाई के साथ साथ खेल सुविधाओं का कैडेट्स भरपूर लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कैडेट्स के लिए त्रिशक्ति कैंपस में अब इनडोर बैटमिंटन, स्विमिंग पूल, के साथ-साथ क्रिकेट बास्केट बॉल खेलने की भी सुविधा दी गई है और जल्द ही कैडेट्स शूटिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि हम छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा व उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान करें।
इस दौरान फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग के 11वीं की परीक्षा में टॉप 25 छात्रों को 10-10 रूपये नगद ईनाम के रूप में दिए गए और इन सभी इन सभी 25 कैडेट्स नाम लिखे गुब्बारे उड़ाए। साथ ही डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता के छोटे बेटे शान गुप्ता के साथ-साथ अप्रैल माह में जन्में प्रथम पग कैडेट्स का जन्म दिन केक काटकर मनाया।
इस मौके पर मेजर जरनल आनंद सिंह (सेनि), कर्नल एच एस (सेनि), कर्नल अभिषेक ममगाईं (सेनि), ईएमई कोर के अध्यक्ष आर एस असवाल, टच वुड स्कूल के चैयरमेन अमन सक्सेना के अलावा परिजन, मित्रगण, बैच मेट्स, फेकल्टी, स्टाफ व प्रथम पग के सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News