धर्मपुर स्थित लर्निंग ट्री स्पेशल स्कूल में, 8 से 10 अगस्त 2024 तक तीन दिवसीय, RCI ( भारतीय पुनर्वास परिषद) द्वारा मान्यता प्राप्त CRE (सतत पुनर्वास शिक्षा (सीआरई) कार्यक्रम ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय था , ‘क्रॉस डिसएबिलिटी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का महत्व’ ।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ताओं में डॉ. जे.एम.एस. राणा, पूर्व अध्यक्ष, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग; डॉ. रणबीर सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव, सीबीएसई दिल्ली, डॉ. सुरेन्द्र कुमार धालवाल, क्लिनिकल साइकोलॉजी विभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान; डॉ. प्रज्ञा भारद्वाज, प्रधानाचार्य, सेंट ऐनीज़ स्कूल; डॉ. शिवानी कोटनाला, निदेशक, लर्निंग ट्री; श्रीमती चंदिनी राणा, प्रधानाचार्य, लर्निंग ट्री और श्रीमती निर्मला रावत, विशेष शिक्षक शामिल थे।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ‘ क्रॉस डिसएबिलिटी के महत्व और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और समावेशिता को बढ़ावा देना था। सभी उपस्थित जनों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे विशेष शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना।