तकनीक का विकास हर क्षेत्र में दिनोदिन होता चला जा रहा है। कॉर्बेट में बाघो की गणना के लिए कैमरा ट्रैप का इस्तेमाल किया जाता है। इस क्षेत्र में भी कैमरा बनाने वाली कंपनियां नए नए फीचर्स के साथ कैमरे लांच कर रही हैं। एक कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से युक्त चार कैमरे ट्रायल के लिए कॉर्बेट को दिए हैं। अब कॉर्बेट प्रशासन इन्हें लगा कर इनके रिजल्ट देखेगा। जिससे कि नई टेक्नोलॉजी के साथ बाघ गणना को और दुरुस्त किया जा सके।