नकल और पेपर लीक की जांच करने की बजाय अब नकल जेहाद का राग अलाप रही भाजपा- सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: uksssc परीक्षा पेपर लीक के मामले में आक्रोशित राज्य का नौजवान आज सड़कों पर है और भाजपा सरकार व भाजपा के बेशर्म लोग इस नकल और पेपर लीक का भी साम्प्रदायिकरण करने में जुट गई है और अब नकल माफिया और पेपर लीक के तंत्र को नकल जेहाद का नाम दे रही है लेकिन आज पूरा प्रदेश यह सच्चाई जान गया है कि नकल माफिया को पीछे से सत्ताधारी भाजपा संरक्षण दे रही है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कही। श्री धस्माना ने कहा कि रविवार को संपन्न हुई यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देशानुसार आगामी २६ सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर धरना आयोजित करेगी। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से पेपर लीक मुद्दे पर पूरी मुखरता से उठा रही है और प्रदेश भर में रोजाना पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन पुतला दहन आयोजित कर रही है और अब आगामी २६ सितंबर को पार्टी के जिला महानगर अध्यक्ष अपने अपने जिलों में जिला मुख्यालयों पर धरना आयोजित कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार को उक्त प्रकरण में हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच के निर्देश देने की मांग करेंगे। श्री धस्माना ने कहा कि अगर सरकार ने तत्काल सीबीआई जांच की संस्तुति केंद्र को नहीं भेजी तो पार्टी मुख्यमंत्री आवास व राजभवन कूच करेगी।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड