उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण महरा कल 6 जुलाई को मंगलोर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे उनके साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी भी रहेंगे ।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि इस चुनाव में कांग्रेस की केंद्रीय प्रभारी कुमारी शैलजा आज दौरा कर रही है जबकि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस के विपक्ष के नेता यशपाल आर्य समेत कई बड़े नेता इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से भी समाचार आ रहे हैं सरकार सत्ता का दुरुपयोग करने पर लगी है और यही नहीं आज जब कुमारी शैलजा की बड़ी जनसभा मैंगलोर में होने वाली है तो मुख्यमंत्री का दौरा मंगलौर का तय कर दिया गया और उत्तराखंड से मैंगलोर को जोड़ने वाली सड़कों पर पुलिस ने इतना ट्रैफिक जाम हुआ है कि लोगों का मंगलौर पहुंचना मुश्किल हो रहा है उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल एक पर्यवेक्षक मंगलोर विधानसभा भेजने की मांग की है ।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और महामंत्री नवीन जोशी ने इस चुनाव में दादरी की आशंका जताई है और भाजपा प्रत्याशी द्वारा करोड़ो रुपए चुनाव में झोंकने को रोकने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति को अनिवार्य बताया है