सीएम धामी ने दिवाली के पर्व से पहले उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नहीं बसें शामिल की।इन बसों को बीएस-6 मॉडल ने बनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरजातीय बस अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम में बेड़े में शामिल पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
2003 में उत्तराखंड के परिवहन निगम का गठन हुआ था वर्तमान में विभाग में कुल 1316 बसें संचालित है । इसमें 479 बसें अनुबंधित सेवा के तहत संचालित की जा रही है। नए मॉडल की 130 बसे राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेगी और नई तकनीक वाली बसों की सुविधा से यात्रियों को भी आवाजाही में राहत मिलेगी। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार परिवहन निगम को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पहले परिवहन निगम 50 करोड़ से अधिक घाटे में था जो पिछले तीन साल से लगातार मुनाफे में है। हमारा संकल्प राज्य के सुदूर गांवों को बेहतर सड़क और परिवहन तंत्र से जोड़ना है । यह आधुनिक बसें इसी संकल्प को पूरा करने में सहायक साबित होगी। यह बसें पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए डिजाइन की गई है। इन बसों के आने से पहाड़ी इलाकों में सफर आसान होगा। जल्दी परिवहन विभाग में इलेक्ट्रॉनिक बसों का भी समावेश किया जाएगा। दिवाली पर चालकों और परीचालकों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे परिवहन ने विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।