सोमवार को चंपावत स्थित ऑडिटोरियम में वर्चुअल माध्यम से सीएम धामी ने कहा की उन्नति एप्पल योजना से सामूहिक प्रयासों से कृषि परिवर्तन को बढ़ावा मिल सकता है । इस पहल की सफलता हमारे किसानों की दृढ़ता और कड़ी मेहनत का प्रमाण है । आदर्श चंपावत की परिकल्पना को जिले के प्रगतिशील युवा कसकर सेब उत्पादन का कार्य कर साकार करने का काम कर रहे हैं । यह काश्तकार प्रेरणा स्रोत है। यह सब बातें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत ऑडिटोरियम में आयोजन के कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने प्रगतिशील काश्तकारों का वर्चुअल संवाद करा। आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा की उन्नति एप्पल योजना परियोजना से सामूहिक प्रयासों से कृषि परिवर्तन को बढ़ावा मिल सकता है। इस पहल की सफलता हमारे किसानों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। परियोजना से प्रदेश सेब के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। इस परियोजना से किसान को उन्नत रोपण सामग्री, अच्छे कृषि अभ्यासन जीएसपी में प्रशिक्षण और आधुनिक बुनियादी ढांचे तक मिला है ।इसका परिणाम यह है कि कुंतलों में सेब उत्पादन कर किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन, राज्य के विकास में सहयोग दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि से राज्य की आजीविका समृद्धि और विकास का प्रतीक है ।